Pages

Pages

Sunday, April 24, 2016

चरणामृत

पानी आकाश से गिरे तो........बारिश,
आकाश की ओर उठे तो........भाप,
अगर जम कर गिरे तो...........ओले,
अगर गिर कर जमे तो...........बर्फ,
फूल पर हो तो....................ओस,
फूल से निकले तो................इत्र,
जमा हो जाए तो..................झील,
बहने लगे तो......................नदी,
सीमाओं में रहे तो................जीवन,
सीमाएं तोड़ दे तो................प्रलय,
आँख से निकले तो..............आँसू,
शरीर से निकले तो..............पसीना,   और
बंदी छोड़ के चरणों को छू कर निकले तो.........................चरणामृत
सत् साहेब जी
जय हो बंदी छोड़ की

No comments:

Post a Comment