Pages

Pages

Friday, May 27, 2016

_*मुक्ति का मार्ग और है,*_

_*मुक्ति का मार्ग और है,*_
_*कोई देखो सत्संग करके II टेक II*_
सत्संग किया था बजरंगी ने,
मुनीन्द्र जी के संग में |
कह मुनीन्द्र सुनो हनुमाना,
तुम उलझे झूठे रंग में |
ये तीस करोड़ राम हो जा लिए,
जीत-जीत के जंग ने |
देख्या सतलोक नजारा था,
विधि पूछी चरण पकड़ के,
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*
योगजीत के सत्संग में,
एक दिन आ गए कागभुसंडा |
ऐसा सत्संग नहीं सुना,
मैं फिर लिया नोऊ खंडा |
उपदेश लिया फिर सुमिरन कीन्हा,
तब मिटा काल का दंडा |
वो करे आधीनी बंदगी,
सतगुरु चरणा के माह पड़के...
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*
सत्संग किया था सतगुरु जी से,
पक्षी राज गरुड़ ने |
कह सतसुकृत के स्वाद बतावे,
गूंगा खाके गुड़ ने |
अकड़ घनी थी ज्ञान की,
फिर लागी गर्दन मुड़ने |
निर्गुण उपदेश लिया सतगुरु से,
तब सुरत अगम को सर के,
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*
साहेब कबीर ने नानक जी से,
कही अगम की वाणी |
कह नानक मैं तो वाको मानु,
जाकि जोत स्वरुप निशानी |
देखी सतलोक की चांदनी,
वा ज्योति फिकी जानी |
वाहे गुरु सतनाम कहा,
उन्हें घनी उमंग में भर के,
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*
साहेब कबीर के सत्संग में,
एक दिन आ गए गोरखनाथा |
वो सिद्धि बल से बोलता,
सतगुरु कहं ज्ञान की बाता |
जब पूर्ण सिद्धि दिखलाई,
तब नाथ जी रगड़ा माथा |
गोरख ने भेद शब्द का पाया,
सतगुरु चरणा बीच पसर के,
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*
_ब्रह्मा विष्णु महेश ने,_
किया सत्संग गरुड़ के साथा |
तीनों देवा नु कहन लगे,
हम सर्व लोक विधाता |
गरुड़ कह ये बालक मर गया,
इसे जीवा दो दाता |
नहीं जीया तब नु बोले,
ये तो हाथ परम ईश्वर के,
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*
सत्संग होया था सम्मन के घर,
ऐसी हुई सतगुरु मेहमानी |
अन्न नहीं था प्रसाद को,
फिर चोरी करन की ठानी |
सतगुरु सेवा कारने,
खुद ली लड़के की प्राणी |
भक्त वो पाला जीत गए,
जो होए आसरे सतगुरु के,
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*
मान गुमान छोड़ मेरे मनवा,
तत्वभेद तब दरसे |
प्रेम भाव सतगुरु में हो जा,
तब सहज ही अमृत बरसे |
सार शब्द पाए बिना,
सतलोक जान ने तरसे |
रामपाल जी ने मुक्ति पाली,
हरदम सतगुरु नाम सुमर के...
*मुक्ति का मार्ग और है,*
*कोई देखो सत्संग करके...*

No comments:

Post a Comment