लोकतंत्र हो या तानाशाही अपना " हक़ लेना ही " पड़ता है।
********
पिछले दिनों कई लोगो ने फोन पर और फेसबुक पर जानना चाहा कि वो अपने केस में ऑडियो विडिओ रिकॉर्डिंग की एप्पलीकेशन लगा सकते है क्या ?
********
पिछले दिनों कई लोगो ने फोन पर और फेसबुक पर जानना चाहा कि वो अपने केस में ऑडियो विडिओ रिकॉर्डिंग की एप्पलीकेशन लगा सकते है क्या ?
Senior Adv.A.P.Singh Ji की राय।
आप अपने केस में अदालत की कार्रवाई की ऑडियो विडिओ रिकॉर्डिंग की एप्पलीकेशन लगा सकते है ये आपका अधिकार है।
ज्यादा से ज्यादा कोर्ट (जज) एप्पलीकेशन को डिसमिस कर देंगे उसके बाद ऊपर जाने का अधिकार है हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाने का अधिकार है।
मैं तो कहूँगा " सभी " (Litigants) वादी, प्रतिवादी चाहे कोई भी हो दोनों में से कोई भी पक्ष एप्पलीकेशन मूव कर सकता है कि मेरे केस में ऑडियो विडिओ रिकॉर्डिंग की जाए।
इसमें अगर किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो हमसे सम्पर्क कर सकते है हम काम कर रहे है इस मुद्दे पर, अगर कोई समस्या आती है तो न्याय के सबसे बड़े मंदिर सुप्रीम कोर्ट में सब की तरफ से जॉइंट एप्पलीकेशन लगाने का प्रयास कर सकते है।
-
If you confuse / hesitant for putting up Audio Video Recording applicaiton in your case Please consulte Adv.A.P.Singh Ji 9210215708
--------
हर कोई अदालत में अपने केस की कार्रवाई की ऑडियो विडिओ रिकॉर्डिंग की एप्पलीकेशन लगा सकता है ये आपका अधिकार है।
No comments:
Post a Comment