Tuesday, March 22, 2016

क्या मेरे सवाल का जबाब है किसी के पास?

क्या मेरे सवाल का जबाब है किसी के पास
1 दुर्गा जी का पति कौन है।
2 यदि पति नहीं है तो माँग में सिन्दूर क्यों लगातीं हैं। लाल चुनरी क्यों पहनती है।
3 इनके पुत्र कौन हैं। यदि पुत्र नहीं तो माँ क्यों कहते हैं। और हैं तो कौन है।
4 क्या ये परमात्मा है। यदि नहीं तो परमात्मा कोण है।
अवश्य जानिए "सत्य क्या है?"
(1) ब्रह्मा विष्णु महेश के माता पिता कौन
हैं?
(2) दुर्गा अष्टांगी(अम्बे, शेरांवाली)
का पति कौन है?
(3) हम को जन्म देने व मारने मे किस प्रभु
का स्वार्थ है?
(4) हम सभी देवी देवताओं
की इतनी भक्ति करते है फिर
भी दुखी क्यों हैं?
(5) ब्रह्मा विष्णु महेश किसकी भक्ति करते है?
(6) परमेश्वर साकार है या निराकार?
(7) परम संत की क्या पहचान है?
(8) पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा?
(9) किसी भी गुरू से नाम दीक्षा लेने से
मुक्ति संभव है या नहीं?
(10) तीर्थ ,व्रत ,तर्पण , भूत पूजा या श्राद्ध
निकालने से मुक्ति संभव है या नही?
(11)पवित्र गीता जी का ज्ञान किसने
कहा?
(12) समाधि अभ्यास, हरे राम, हरेकृष्ण, राधे
राधे, हरिओम, हंस, तीन व पाँच नामों के जाप
से मुक्ति संभव है या नहीं?
(13) कौन तथा कैसा है? कहाँ रहता है? कैसे
मिलता है? किसने देखा है पूर्ण परमात्मा?
(14) ब्रह्मा की पूजा क्यों नही होती है?
(15) ज्योति निरंजन को एक लाख मानव
धारी प्राणिओं के सूक्ष्म शरीर को खाने
तथा सवा लाख पैदा करने की श्राप
क्यों लगी?
(16) सन् 2020 मे क्या होगा?
(17) सतयुग कब आने वाला है?
(18) धरती पर अवतार आ चुका है वह कौन है?
(19) कलयुग कितना बीत चुका है?
(20) ब्रह्मा विष्णु महेश दुर्गा आदि से ऊपर
कोई और परमेश्वर है वह कौन है?
(21) पूर्ण परमात्मा कैसी लीला करता है?
(22)समुद्र पर पुल किसने बनाया था?
(23) सृष्टि की रचना कैसे हुई?
(24) हम सभी आत्मायें कहाँ से आईं है?
(25) हम अपने परमेश्वर से कैसे बिछुड़ गये?
(26)नास्तरेदमस, फ्लोरेंस, भक्त प्रहलाद,
जयगुरूदेव, गरीब दास , कबीर परमेश्वर
की भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुईं?
(27) आपकी जन्म व मृत्यू मिट सकती है लेकिन
कैसे?
आदि-आदि प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए
पड़िए पुस्तक
                     "ज्ञान गंगा" ,
"धरती पर अवतार" ,
"सचखण्ड का संदेश" , "यथार्थ कबीर पंथ
परिचय" आदि जिनका धर्मार्थ मूल्य केवल 20
रुपये प्रत्येक पुस्तक ।
या संत रामपाल जी महाराज का सतसंग देखें
"साधना" चैनल पर रात्रि 7.40 बजे।
नोट-ज्ञान गंगा पुस्तक निःशुल्क मगवाने के
लिए संम्पर्क करें-
08222880541,42,43,44,45
या अपना पूरा नाम , पिता का नाम,
आपना पूरा पता व अपना मोबाइल निम्न
नम्बरो पर संदेश भेज दें-
08222880541
08222880542
08222880543
08222880544
08222880545
8684900300,
8685000300, 9165619411
पुस्तक आपको निःशुल्क (फ्री) 15 दिनों में
डाक द्वारा मिल जाएगी ।
यह पुस्तक "ज्ञान गंगा" सतलोक
आश्रम ,बरवाला, जिला-हिसार (हरियाणा)
से समाज में विश्व कल्याण हेतु फ्री वितरितजगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराजविश्व के सभी धर्म गुरूओ को आध्यात्मिक
ज्ञान चर्चा के लिए सादर आमंत्रित करते है ।
यदि कोई भी आध्यात्मिक गुरू आध्यात्मिक
ज्ञान चर्चा के लिए नहीं आते है
तो यही समझा जायेगा कि आप सभी धर्म
गुरूओ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है ।
तथा आपके पास यथार्थ भक्ति मार्ग नहीं है ।
आखिर किस बात का डर सता रहा है इन
आध्यात्मिक गुरूओ (जैसे-गुरमीत जी महाराज,
कृपालू जी, निरंकारी, ब्रह्मा कुमारी,
राधास्वामी पंथ के सभी संत, हिन्दी धर्म के
सभी संत, मुस्लिम धर्म के सभी प्रवक्ता, नानक
पंथी आदि) को संत रामपाल जी महाराज के
साथ आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा (भगवान
की चर्चा) करने में ।यदी आप सभी धर्म गुरू के
पास सत ज्ञान है तो आइये संत रामपाल
जी महाराज के साथ आध्यात्मिक ज्ञान
चर्चा के मैदान में ।यदि आप नहीं आते है
तो आपके पास यथार्थ भक्ति नहीं है ।जिसके
कारण आप तथा आपके शिष्य नरक में जायेंगे ।
प्रतिदिन अवश्य देखिए बंदी छोड़ सतगुरू
रामपाल जी महाराज का सतसंग "साधना"
चैनल पर रात्रि 7.40pm बजे ।
तथा "नेपाल
प्रतीदिन  आध्यात्मिक
ज्ञान चर्चा देखिए साधना चैनल पर
रात्रि 07.40 से 08.40 बजे तक ।
सतगुरू रामपाल जी महाराज का सत्संग
या किताबें इस - www.jagatgurura
mpalji.org
से
डाउनलोड करे ।

पुस्तक ज्ञान गंगा को पड़ने के लिए क्लिक करें-
www.jagatgururampalji.org/hholybooks.php
आध्यात्मिक ज्ञान के बारे मे किसी प्रकार
की शंका का समाधान करने के लिए संम्पर्क
करें-08222880541    
08222880542
9165619411 (आशा है कि आप इस पर अवश्य
टिप्पणी देंगे) सत साहिब
Jagat Guru Rampal Ji Maharaj
jagatgururampalji.org

1 comment: