Thursday, April 6, 2017

सत्यार्थ प्रकाश ईश्वर साकार है वा निराकार?

सप्तम समुल्लास सत्यार्थ प्रकाश
-----------------------------------

प्रश्न - ईश्वर साकार है वा निराकार?
उत्तर- निराकार

प्रश्न- परमेश्वर की स्तुति, प्रार्थना और उपासना करनी चाहिए वा नहीं?
उत्तर- करनी चाहिए!

प्रश्न- क्या स्तुति आदि करने से ईश्वर अपना नियम छोड़ स्तुति उपासना करने वाले का पाप छुड़ा देगा?
उत्तर- नहीं.

प्रश्न- तो फिर स्तुति प्रार्थना क्यौं करना?
उत्तर- उनके करने का फल अन्य ही है

प्रश्न- क्या है?
उत्तर- स्तुति से ईश्वर में प्रीति,उसके गुण कर्म,स्वभाव से अपने गुण,कर्म,स्वभाव का सुधारना.........और उसका साक्षात्कार होना.

जब परमेश्वर निराकार है तो उसका साक्षात्कार कैसे होगा. साक्षात्कार तो साकार का ही हो सकता है. निराकार का तो आकार ही नहीं. साक्षात्कार का अर्थ है सामने देखना.

जय हो बंदीछोड़ की

No comments:

Post a Comment