Friday, December 25, 2015

आखिर कोई तो बजह है !!!!!!!!!!!

आखिर कोई तो बजह है !!!!!!!!!!! 
जो सन्त रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा कोर्ट अवमानना पर ही उठाया जा रहा है सवाल पर सवाल। सरकार आखिर क्यो नही कराती सी बी आई जांच ।
dekhe iss link me aapna comment post kare
http://tinyurl.com/jop9yj4


आखिर कोई तो बजह है जो सन्त रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा कोर्ट अवमानना पर ही उठाया जा रहा है सवाल पर सवाल।खट्टर सरकार आखिर क्यो नही कराती सी बी आई जांच ।
बोलती खबरे दिल्ली 27-11-15
सन्त रामपाल जी महाराज के सभी अनुयायी सी बी आई जांच के साथ साथ एक नयी मुहिम की तरफ अग्रसर हो चुके है।उनका लक्ष्य अन्तिम समय तक सी बी आई जांच की माँग को वरकरार रखते हुये भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इलेक्शन के दौरान हर उस दल के पक्ष में वोट देने व प्रचार करने का बनता जा रहा है जो उन्हे सी बी आई जांच का आश्वासन देगा।
ज्ञात हो कि सन्त रामपाल जी महाराज के सभी अनुयायी भारतीय जनता पार्टी के सपोर्टर थे।एक कथित बाबा के दवाब मे सन्त रामपाल जी महाराज व उनके अनुयायियों पर लगाया गया झूठा देशद्रोह का केस भारतीय जनता पार्टी की मुसीबत बन चुका है।और उसी का परिणाम वरवाला कांड के बाद से भारतीय जनता पार्टी हर राज्य मे भोगती जा रही है।एक तरफ इस वोटबैंक के छिटक जाने से भारतीय जनता पार्टी को काफी आघात पहुँचा है।तो वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा सी बी आई जांच की मांग ठुकराने से सन्त रामपाल जी महाराज के अनुयायियों मे यह विश्वास गहरा होता जा रहा है कि उनको वोट लेने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने छला है।कोर्ट अवमानना से लेकर देशद्रोह तक चलने वाला नाटक षड्यंत्र के तहत पूर्व नियोजित था और सब कुछ बाबा के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की करतूत का नतीजा है।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सन्त रामपाल जी महाराज के अनुयायियों को निरन्तर गुमराह ही किया है। सन्त के अनुयायियों के प्रत्येक आरोप मे दम है वह जो भी बात कहते है उसका प्रमाण भी साथ साथ दिखाते जा रहे है।अब उनके नये सवाल व आरोप पर भी भारतीय जनता पार्टी मौन क्यो है।उनका कहना है कि कोर्ट अवमानना वाले दिन जिस कोर्ट मे सन्त रामपाल जी महाराज की पेशी थी उस दिन उस कोर्ट मे उन दोनो वकीलो का कोई केस नही था ।लेकिन यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि हिसार कोर्ट के कर्मचारियो ने रजिस्टरो मे फेरबदल करके उन दोनो वकीलो को एक केस मे फर्जी तरीके से दिखाया है ताकि सी बी आई जांच होने की स्थिति मे उन दोनो वकीलो को बचाया जा सके ।और सी बी आई को यह बताया जा सके कि वह दोनो वकील कोर्ट मे उनके मुवक्किलो की पेशी की बजह से आये थे और अन्य जरूरी नकल व कागजात लेने आये थे।आखिर यह किसी के समझ नही आ रहा कि वर्क सस्पेन्ड वाले दिन ही उन दोनो वकीलो को क्यो सूझा कागज व नकल लेने का उपाय। इससे साफ है कि कोर्ट रूम के कर्मचारियो के मध्य सी बी आई जांच का भय है और पहले से ही एक दूसरे को बचाने के प्रयास जारी है।सी बी आई को चाहिए कि वह जब कभी भी जांच करे तब इस बात को स॔ज्ञान मे जरूर रखे कि उन दोनो वकीलो को बचाने के लिये कोर्ट कर्मचारियो द्वारा क्या क्या उपाय किये गये है क्योंकि इस झूठे देशद्रोह का आधार कोर्ट अवमानना का झूठा केस ही तो है।

Modi sarkar kya kar raha he
सत साहेब

No comments:

Post a Comment