Friday, December 25, 2015

father of bhrama bisnu maheshwar

संखो गुरु गर्द में मिल गए, चेलों को कहाँ ठिकाना । झुठे गुरुवों बात बिगाड़ी, काल जाल नहि जाना ।। बात कहत हैं पार जान की, खड़े वार कै वारै ।। ना गुरु पुरा ना सतनाम उपासना, कैसे प्राण निस्तारै ।। ============================
।।।।अवस्य जानिये।।।। 
1. कौन ब्रह्मा का पिता है ? कौन विष्णु की माँ ? शंकर का दादा कौन है?
2. शेराँवाली माता (दुर्गा अष्टंगी) का पति कौन है?
3. हमको जन्म देने व मरने में किस प्रभु का स्वार्थ है?
4. पूर्ण संत की क्या पहचान है ?
5. हम सभी आत्मायें कहाँ से आई हैं ?
6. ब्रह्मा, विष्णु, महेश किसकी भक्ति करते हैं ?
7. तीर्थ, व्रत, तर्पण एवं श्राद्ध निकालने से कोई लाभ है या नहीं ? (गीतानुसार)
8. समाधी अभ्यास (meditation), राम, हरे कृष्ण, हरि ओम, हंस, तीन व पाँच आदि नामों तथा वाहेगुरु आदि-आदि नामों के जाप से सुख एवं मुक्ति संभव है या नहीं ?
9. श्री कृष्ण जी काल नहीं थे । फिर गीता वाला काल कौन है? ========अधिक जानकारी के लिए " ज्ञान गंगा " पुस्तक अवस्य पढिये OR Please Visitwww.jagatgururampalji.org

No comments:

Post a Comment