Saturday, October 1, 2016

जानिये काण्ड किसे कहते है और लीला किसे कहते है,

जानिये काण्ड किसे कहते है और लीला किसे कहते है,

हत्या काण्ड, निर्भया रेप काण्ड, छोटा काण्ड, बड़ा काण्ड, महा काण्ड, करौथा काण्ड,

"करोंथा काण्ड और बरवाला काण्ड"

काण्ड शब्द अपने आपमें बड़ा भयानक है जो जीव आत्मा में डर पैदा करता है और और काण्ड में केवल विनाश होता है, काण्ड से कभी भी शांति स्थापना नहीं की जा सकती है, कांड केवल विनाश करवाता है जैसे रामायण और महाभारत में हुआ, काण्ड शब्द शरीर में कंपन उत्पन्न करता है, जब भी बरवाला काण्ड का भयानक दृश्य आखो के सामने आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते है कि भगवान् ऐसा दृश्य कभी स्वपन में भी ना आये,


लीला उसे कहते है जब गुरूजी साक्षात् परमात्मा होते हुये, बातो ही बातो में अपने आपको छुपा जाते है की मै तो कबीर परमात्मा का दास हु

लीला उसे कहते है जब हम दर्शनों के समय मालिक के आगे अपना दुखड़ा रोया करते थे और सामने साक्षात् परमात्मा होते हुये, अपने आप को छुपाते हुये कहते थे की परमात्मा सब ठीक करेंगे।

लीला लीला में परमात्मा ने हमें साबित कर दिया की वो धानक मै ही हूँ,

लीला लीला में परमात्मा ने अपने लाखो बच्चो का असहनीय और लाइलाज रोगों को दूर कर दिया।

लीला लीला में परमात्मा कोढ़ी को काया, निर्धन को माया और बाँझ को कब पुत्र दे दिया समझ में ही नहीं आया,

लीला लीला में परमात्मा ने अपनी प्यारी आत्माओ का ध्यान कब संसार से हटाकर अपने चरणों में लगा दिया पता ही नहीं चला,

लीला लीला में परमात्मा ने लोगो की कथनी और करनी में अंतर समझा दिया, हमें लाल और लालड़ी की पहचान करवा दी,

परमात्मा केवल ज्ञान आधार से अपनी लीला करते है और शांति की स्थापना करते है,

"परमात्मा केवल लीला किया करते है"

"और काल भगवान् काण्ड ही किया करते है"

अभी तक हमें काण्ड और लीला में ही अंतर करना नहीं आया, Rsss जगत को कहता है कि बरवाला काण्ड हुआ है और भक्त को कहता है कि मालिक की लीला चल रही है, कहा तक सत्य है स्वयं विचार कर लीजिये।

सत साहेब 


No comments:

Post a Comment